कोरोना मुख्यमंत्री राहत कोष मे राजस्थान शिक्षक कॉँग्रेस कोटा ने दिया 51000 का चेक !


 कोटा ! कोरोना महामारी की रोकथाम मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर पुलिस , डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मी शि के साथ साथ शिक्षक भी जी जान से सेवा मे लगे है !



 राजस्थान शिक्षक कॉंग्रेस के निर्देश पर अभिनव पहल करते हुए राजस्थान शिक्षक कॉँग्रेस कोटा टीम द्वारा कोरोना संक्रमण की सहायतार्थ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम ₹51000 का  चेक अतिरिक्त जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराकर सरहानीय कार्य किया ! 



       राजस्थान शिक्षक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जाहिर ने बताया की कोटा मे  राजस्थान शिक्षक कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालमुकुंद यादव, कोटा  जिला अध्यक्ष सुरेश चावला एवं कोटा संगठन मंत्री विष्णु नागर के संयुक्त नेतृत्व में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेंद्र गुप्ता से मुलाकात करके उन्हे राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आह्वान एवं प्रदेशाध्यक्ष बी एल सैनी के निर्देशन पर देश विदेश में छाई भयंकर खोराना संक्रमण से ग्रसित एवं लॉक डाउन मैं गरीब असहाय एवं लाचार व्यक्तियों को राशन सामग्री मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 के नाम से ₹51000 का चैक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने स्वेच्छा से देना स्वीकार किया !



राजस्थान शिक्षक कॉंग्रेस कोटा के जिला अध्यक्ष सुरेश चावला ने इस अवसर पर बताया की शिक्षक कॉंग्रेस की टीम कोटा मे लगातार जी जान से प्रशासन का सहयोग कर रही है और अपने स्तर और भी भूखो और असहायों की मदद कर रही है !


       प्रतिनिधि मंडल ने श्री नरेंद्र गुप्ता अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा और इस अवसर पर संगठन मंत्री रामकुवार नागर ,विष्णु नागर , कन्हैयालाल यादव ओम प्रकाश नागर , रघुनन्दन गौतम, श्रीमती पुष्पा मीणा जिला महिला मंत्री, विजय सिंह हाडा  सहित पदाधिकारी व सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया !