अभी रद्द नहीं हुई है हज यात्रा 2020
जयपुर ! वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हज यात्रा 2020 के रद्द होने के बादल मंडरा रहे हैं !
आपको बता दे की कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सऊदी हुकूमत ने अभी तक हज के लिए अपनी मंशा जाहिर नहीं की हैं !
इस बार हज पर जाने वालों की परेशानियों को देखते हुए हज कमेटी ऑफ इन्डिया ने एक के सर्कुलर 5 जून 2020 को जारी किया हैं जिसमें जो हज यात्री इस बार अब हज पर नहीं जाना चाहते हैं वो केँसिलेशन फार्म भरवा कर भिजवा दे तो उनको पूरी रकम वापस कर दी जाएगी !
लेकिन कुछ मीडिया वाले खबरों में हज कमेटी के सर्कुलर को तोड़ मरोड़ कर अपनी न्यूज़ ओर चैनल पर प्रसारित कर हज यात्रियौ को गुमराह कर रहे हैं !
राज .स्टेट हज कमेटी के अधिषाशी अधिकारी डॉ महमूद अली खान ने बताया की 5 जून 2020 को हज कमेटी ने एक सर्कुलर जारी किया जिसके मुताबिक कोई आवेदक इस बार हज पर जाने का इच्छुक ना हो तो वह अपनी जमा रकम वापस ले सकता है।
हज कमेटी बिना कटौती के उसे पूरा पैसा वापस कर देगी। क्योकि सऊदी हुकूमत की ओर से हज 2020 को लेकर कोई निर्णय नहीं किए जाने और लगातार देरी होने से हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यह फैसला लिया है।
हज यात्रा होगी या नहीं इसका निर्णय सऊदी हुकूमत के किसी फैसले के बाद ही लिया जाएगा।
राजस्थान हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी मोहम्मद शाहिद ने कहा की इस सर्कुलर और इसमें उल्लेखित पैसे वापसी को कई मीडिया संस्थानों ने यह मान लिया य़ा यू कहे की हाजियों को गुमराह कर रहे हैं कि इस बार हज यात्रा रद्द कर दी गई है। इन मीडिया संस्थानों में एबीपी न्यूज़ भी शामिल है।
राजस्थान हज वेलफैयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने केँद्र सरकार से मांग की हैं की यदि इस बार हज यात्रा केँसिल हो तो इस बार चयनित हज यात्रियौ को कुर्रा में शामिल नहीं करके सीधे ही हज यात्रा की अनुमति दे !
राजस्थान शिक्षक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और हज खिदमतग़ार मोहम्मद जाहिर ने कहा की आप हज कमेटी को सर्कुलर डाला जा रहा है ताकि लोग गफलत में ना आए और उन्हें सही जानकारी एवं मालूमात करके सही फैसला लेने के साथ हज यात्रा 2020 में चयनित सभी साहेबान से गुजारिश हैं की अभी हज 2020 केँसिल नहीं हुआ हैं ! इसलिए अभी किसी तरह की जल्दबाजी ना करें !
हज के बारे में कुछ भी मालूमात करने के लिए स्वय के मोबाइल नम्बर 9828891999 पर बात करने एवं हज हाउस कर्बला, राज. स्टेट हज कमेटी जयपुर में राफ्ता कायम करने की सलाह दी हैं !